सकुशल संपन्न हुआ मोहर्रम का त्योहार नही निकली ताज़िया

सकुशल संपन्न हुआ मोहर्रम का त्योहार नही निकली ताज़िया
करमा (मुस्तकीम खान) करमा थाना अंतर्गत मुस्लिम गांव मे मोहर्रम का त्योहार शान्ति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।काबिले तारीफ हैं करमा थाना प्रभारी देवतानन्द सिंह जिन्होंने शासन द्वारा जारी गाइड लाइन सोशलडिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से पालन कराते हुये मोहर्रम का पर्व शकुशल सम्पन्न कराया
Covid19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए तथा राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुये करमा थाना इलाके के सभी ग्रामीण मुस्लिम समुदाय के लोग जैसे पगिया, बारी महेवा ,मोकरसिम, दिलाही ,बहेरा, खैराही, पाँपी , खुठानिया, सरंगा, तिलौली, सिरसिया जेठी, आदि जगहों के लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर ही शांति पूर्ण माहौल में गाइड लाइन का पालन करते हुए पूरी ज़िम्मेदारी के साथ मोहर्र्म का त्योहार अपने अपने घरों में मनाया
किसी भी चौक पर न तो कोई ताज़िया दिखी न ही अलम और न ही कोई भीड़ भाड़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से करमा थाना की पुलिस हर गांव के हर चौक पर पुलिस कर्मी तैनात रहे ताकि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन कराया जाए और कोरोना जैसी महामारी से सभी को बचाया जाए।