गूगल मीट के जरिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
गूगल मीट के जरिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:गूगल मीट के जरिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की ऑनलाइन बैठक रविवार को सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता को संविधान का चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज पत्रकारों पर निरंतर हमले किए जा रहे हैं।एक पत्रकार तमाम समस्याओं से जूझते हुए खबरों के माध्यम से समाज की सही तस्वीर पेश करता है और देश एवं समाज को दशा व दिशा देता है।इसके बावजूद सरकारें पत्रकारों के हितों के प्रति उदासीन है।बैठक में घोरावल समेत पूरे जनपद में पत्रकारों के उत्पीड़न रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया।बैठक के अंत में बलिया के पत्रकार रतन सिंह की याद मे दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष इनामुलहक अंसारी ने की। प्रमुख सहयोगी घोरावल से तहसील अध्यक्ष मो इनामुल हक अंसारी, उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी, महामंत्री अभिषेक कुमार रहे। बैठक मे कोरोना से पीड़ित पत्रकार कोई हो तो उसके बारे मे जानकारी मांगी गयी। बैठक के अंत में घोरावल तह० अध्यक्ष मो.इनामुल हक अंसारी ने आनलाइन बैठक में शामिल सभी पत्रकार साथियों समेत जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल “मानव”, राजेश पाठक, जि .का.सदस्य कौशलेंद्र पांडेय,जि.का. सदस्य रामप्रसाद, जिला महामंत्री अमरेश चन्द्र, जीएस राय, रामदास कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री वीरेन्द्र गुप्ता, राजीव मिश्र , रामबली मिश्र, जिला मंत्री वीरेन्द्र कुमार, तहसील रॉबर्ट्सगंज तहसील अध्यक्ष सुमन तिवारी, मंत्री अतुल प्रताप पटेल, दुद्धी तहसील अध्यक्ष अमिताभ मिश्र, मंत्री डी.एस.त्रिपाठी, रामकेश यादव, घोरावल से अनुराग पांडेय, राजकुमार गुप्ता, सहित जिला व तहसील के कई पत्रकार उपस्थित रहे।