ब्रेकिंग:जिले मे कोरोना कहर जारी पहुँचा 1600 के करीब,एक दिन मे 47 नये कोरोना पाजिटिव मरीज

ब्रेकिंग:जिले मे कोरोना कहर जारी पहुँचा 1600 के करीब,एक दिन मे 47 नये कोरोना पाजिटिव मरीज
सोनभद्र:जिले में 47और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में अब तक पाजिटिव मिले लोगों की संख्या 1594 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डा एसके उपाध्याय ने की है।
पाजिटिव मिले लोगों में 1185 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 30 संक्रमित मरीज इलाज के बाद रविवार को स्वस्थ घोषित किए गए। रविवार को 45 कोरोना पाजिटिव मिलने के साथ ही अब एक्टिव मामले 345 हो गए हैं।
चिकित्सकों की टीमें रविवार को रेंडम व संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेने में जुटीं रहीं। रविवार को कुल टीमों ने 1508 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। इस बीच रविवार को पूर्व में भेजे गए सैंपल में से 1686 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई। जिसमें 45 पाजिटिव और 1641 निगेटिव मिले।
सीएमओ डा.एसके उपाध्याय ने बताया कि अब तक 57628 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 56042 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें 1547 पाजिटिव और 54495 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। पाजिटिव मिले लोगों में स 1215 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें से 30 मरीज रविवार को स्वस्थ घोषित किए गए। अब तक संक्रमित मिले लोगों में से 17 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिसमें से तीन मरीजों की मौत जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में इलाज की दौरान हुई और अन्य की मौत दूसरे जिलों में इलाज के दौरान हुई