उत्तर प्रदेश

रामसुदंर की हत्या मामले में भाजपाई खनन माफिया को बचाने का प्रयास-मजदूर किसान मंच

रामसुदंर की हत्या मामले में भाजपाई खनन माफिया को बचाने का प्रयास-मजदूर किसान मंच

नाबालिग को बालिग दिखा जेल भेजने के खिलाफ बाल आयोग को दिनकर ने भेजा पत्र

दारापुरी ने विपक्षी दलों से उभ्भा जैसे आदिवासी उत्पीड़न का समर्थन करने की अपील की

दुद्धी(उमेश कुमार सिंह/रवि सिंह)सोनभद्र 9जून, 2020, आदिवासी राम सुदंर गोंड की हत्या की एफआईआर की मांग करने पर पेशबंदी के तहत मृतक के परिवारजनों समेत ग्रामीणों का उत्पीड़न भाजपा से जुड़े खनन माफिया को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया है। इसलिएभाजपा नेताओं को इस उत्पीड़न के लिए पकरी की जनता से माफी मांगनी चाहिए और तत्काल ग्रामीणों पर लादे फर्जी मुकदमें को वापसलेना चाहिए। साथ ही मुकदमें में खनन माफियाओं का नाम दर्ज करना चाहिए और निष्पक्ष जांच के लिए सीओ दुद्धी को हटाना चाहिए।यह बातें आज पकरी गांव में पहुंची मजदूर किसान मंच की टीम ने जांच के बाद कहीं। मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसादगोंड़ व कृपाशंकर पनिका ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि पकरी के प्रधान, बीडीसी और मृतक के परिवारजनों ने टीम को बतायाकि खननकर्ताओं को नगंवा गांव में खनन का पट्टा मिला था पर वह जबरन जेसीबी लगाकर कनहर नदी के दूसरे छोर पर पकरी गांव मेंखनन कराते थे।

जिसका मृतक विरोध करते थे इसलिए उनकी खनन माफियाओं द्वारा हत्या की गयी।उधर स्वराज अभियान नेता दिनकर कपूर ने पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों और ग्रामीणों पर दर्ज एफआईआर में नाबालिग बच्चों उदलऔर राजेश को बालिग बताकर जेल भेजने के खिलाफ अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर जांच कराने औरदोषी अधिकारियों को दण्ड़ित करने का अनुरोध किया है। पत्र में बच्चों के आधार कार्ड को संलग्न करते हुए कहा गया कि ऐसे कानून केअनुसार नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेजना चाहिए न कि जेल में। वहीं आल इण्ड़िया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्वआई.जी. एस. आर. दारपुरी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ट्वीट कर उभ्भानरसंहार जैसे खनन माफिया व पुलिस गठजोड़ द्वारा पकरी में हुए अदिवासी उत्पीड़न की घटना पर समर्थन की अपील की है।                                          कृपाशंकर पनिकामजदूर किसान मंच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button