उत्तर प्रदेश

विधायक से मिलकर ट्रैक्टर मालिकों ने लगाई फरियाद,विंढमगंज रेंजर व डिप्टी रेंजर पर लगाये गंभीर आरोप

विधायक से मिलकर ट्रैक्टर मालिकों ने लगाई फरियाद,विंढमगंज रेंजर व डिप्टी रेंजर पर लगाये गंभीर आरोप

खेती किसानी कार्यों को करने वाले ट्रैक्टर संचालकों को प्रलोभन दे बालू खनन में उतारा

आरोप की रेलवे में सरकार को बालू आपूर्ति की बात कह 10 हजार रुपये प्रति माह की दर से 6 माह की एंट्री ले लिया गया और दूसरे से दोहरीकरण में करवाया सप्लाई।

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जोरुखाड़ ,हरनाकछार , केवाल घिहवी व अन्य गांवों के दर्जन भर ट्रैक्टर स्वामियों ने आज विधायक आवास गड़दरवा पहुँच कर विधायक हरिराम चेरों से मुलाकात की और अपनी समस्यायों को अवगत कराया ,ट्रैक्टर स्वामियों ने विधायक को ज्ञापन सौंप कर विंढमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव व डिप्टी रेंजर राजकुमार मौर्या पर गंभीर आरोप लगायें|दिए पत्र के मुताबिक अवगत कराया कि वे सब ट्रैक्टर मालिक थाना विंढमगंज व रेंज विंढमगंज के निवासी है,आरोप लगाया कि विंढमगंज के रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव व डिप्टी आरके मौर्य व अन्य वनकार्मियों ने मिलकर हम सभी लोगों से मीटिंग रखा और रेलवे दोहरीकरण सहित अन्य कंपनियों में बालू गिराने का प्रस्ताव रखा ,जिस पर हम लोगों ने अवैध खनन करने से मना कर दिया तो रेंजर ने हमलोगों को आश्वासन दिया कि पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की है कोई कार्रवाई हम लोगों के खिलाफ नहीं होगा।जब कोई उच्च अधिकारी का दौरा होगा तो हम लोगों सूचना दे दी जाएगी।यह कहकर हम लोगों से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से छः -छः महीने का क़िस्त जमा कर दो फिर काम करने के लिए हम सूचित कर देंगे, लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं दिए।और न ही काम यह जरूर किये कि हम लोगो से पैसा लिए और दूसरे ट्रेक्टर वालो से बालू की सफ्लाई करवाये। अब हम लोग अपना पैसा मांगने लगे तो हम लोगों पर एफआईआर की धमकी दिया जाने लगा।उन्होंने विधायक से अनुरोध करते हुए अपना पैसा दिलवाये जाने की मांग के साथ साथ मामले की किसी एजेंसी से जांच की भी मांग किया है।जिस पर विधायक हरि राम चेरों ने पत्र को मार्क करते हुए

डीएफओ रेनुकूट को मामले की जांच को निर्देशित किया है| वही सेल फोन पर डिप्टी रेंजर आर के मौर्या ने कहा की उक्त लोग खुद बेधड़क अवैध खनन व बालु का परिवहन किया करते थे जो बीते 2 दिन पूर्व रात्रि को पकड़े जाने के कारण झूठा आरोप लगा रहे हैं जो सरासर गलत है इस मौके पर ट्रैक्टर मालिकों में अशोक यादव , कमलेश कुमार , महेंद्र प्रताप ,अनूप कुमार भगवान ,पंकज कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार , सिकंदर कुशवाहा ,हरिनाथ यादव उपस्थित रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button