उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी कर ले जाते समय झिगुरद के जंगल में मोरवा पुलिस ने पकड़ा।
विक्की राम
सिंगरौली मप्र0 उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी कर ले जाते समय झिगुरद के जंगल में मोरवा पुलिस ने पकड़ा।
संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी कर क्षेत्र में सस्ते दामों पर शराब तस्कर करने वाले गुप्ता बंधु उर्फ मद्रासी को मोरवा पुलिस ने धर दबोचा। सिंगरौल के मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा दोनों आरोपियों को जंगल के रास्ते अनपरा से शराब लाते हुए झिंगुरदा के समीप धर दबोचा। गौरतलब है कि यह प्रारम्भिक लाकडाउन से ही चोरी छुपे उत्तरप्रदेश से शराब लाकर मोरवा के बाजार सहित आस-पास में बेचा करते थे। दोनो भाई एक साथ बड़ी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब लाकर अपने निश्चित ग्राहको को दिया करते थे, इसीलिये पकड़ में नही आ रहे थे। कल पुनः दोनो भाईयो के बड़ी मात्रा में शराब लाने की सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस को उनके मोटर सायकल प्लास्टिक की बोरी में 07 कार्टून जिसमें 5 पेटी देशी प्लेन शराब, एक कार्टून ब्लूलाईम शराब तथा एक कार्टून आफीसर च्वाईस शराब थी। इस तरह कुल 59 लीटर शराब तथा मोटर सायकल जप्त कर आरोपी संदीप गुप्ता उर्फ मद्रासी एव उसके भाई शशिकांत गुप्ता के खिलाफ अपराध क्र .401/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।साथ ही अनपरा के शराब दुकानदार को भी धेरे में लेने व कारवाई की बात कही है।