उत्तर प्रदेश

देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को युवा कांग्रेस सोनभद्र ने दिया श्रद्धांजलि

देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को युवा कांग्रेस सोनभद्र ने दिया श्रद्धांजलि 

 1-भारत रत्न से प्रणब मुखर्जी जी 

 2-कई बार अपने राजनीत का लोहा मनवा चुके थे मुखर्जी जी  

सोनभद्र:भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 7 में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी जी जिनका कल दिनांक 31-08-2020 को स्वर्गवास हो गया जो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे उनको आज युवा कांग्रेस के सोनभद्र के साथियों ने श्रद्धांजलि दिया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि बंगाल भारत बीरभूम जिले के मिराती (किरनहार) गांव में 11 दिसंबर 1935 को कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के घर इनका जन्म हुआ स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी जी का विवाह 22 वर्ष की आयु में 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी जी के साथ हुआ इनको दो बेटे और एक बेटी भी है मुखर्जी जी वर्ष 1984 में दुनिया के 5 सर्वोत्तम वित्त मंत्रियों में से एक थे उनको सन 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड मिला था उनके नेतृत्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के ऋण की 1.1 अरब अमेरिकी डालर की अंतिम किस्त नहीं लेने का गौरव अर्जित किया था । उन्हें प्रथम दर्जे का मंत्री माना जाता है 1980-85 के दौरान प्रधानमंत्री जी के अनुपस्थिति में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता भी की सन 2008 में सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से उनको नवाजा गया स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को 26 जनवरी 2019 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था । मुखर्जी के पिता 1920 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होने के साथ पश्चिम बंगाल विधान परिषद में 1952 से 64 तक सदस्य और वीर भूमि (पश्चिम बंगाल) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके थे उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे और उन्होंने ब्रिटिश शासन में 10 वर्षों से अधिक जेल की सजा भी काटी थी प्रणव मुखर्जी जी कोलकाता विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर के साथ-साथ कानूनी डिग्री भी हासिल किए थे वह एक वकील और कालेज के प्राध्यापक भी रह चुके थे उन्हें मानद डी. लिट की उपाधि प्राप्त थी । आशु दुबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी इनका नाम प्रमुख रहा 10 अक्टूबर 2008 को मुखर्जी और अमेरिकी विदेश सचिव 

कोडोलीजा राइस ने धारा 123 समझौते पर हस्ताक्षर किए। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विश्व बैंक एशियाई

विकास बैंक और अफ्रीकी विकास बैंक के प्रशासक बोर्ड के सदस्य थे । सन 1984 में उन्होंने आईएमएफ और विश्व बैंक से जुड़े ग्रुप 24 की बैठक की अध्यक्षता की मई और नवंबर में 1995 सम्मेलन की अध्यक्षता की । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीकांत मिश्रा ,घोरावल विधानसभा महासचिव प्रदीप चौबे ,कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रमोद पांडे (दीपू), युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज अंशु मद्धेशिया ,सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा,सृतांशु गुप्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button