उत्तर प्रदेश

कतिपय कारणों से एलडीबी बैंक प्रतिनिधि पद का चुनाव स्थगित

कतिपय कारणों से एलडीबी बैंक प्रतिनिधि पद का चुनाव स्थगित

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:एलडीबी बैंक ( उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक ) दुद्धी शाखा प्रतिनिधि पद के लिए आयोजित चुनाव आज कतिपय कारणों से निर्वाचन अधिकारी ने स्थगित कर दिया | जिसका आदेश पत्र कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया|
निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई ,मतदान प्रारंभ होने के कुछ देर बाद मतदान केंद्र के बाहर हो हल्ला होने लगा ,निकल कर देखा तो लोग इधर उधर भागते नजर आये ,लोगों से पूछने पर पता चला कि पक्ष

विपक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए है,जो मतदाता मतदान के लिए थे वे अपने स्थान पर नहीं मिले ,मतदान हेतु कम मतदाता आने के संबंध में आम जन की राय ली गयी तो पता चला कि निर्वाचन में जो मतदाता सूची है उसमें मतदाताओं की संख्या अधिक है ,कोरोना महामारी के डर से वृद्ध मतदाता मतदान करने आने में डर रहे है ,दूसरा यह कि सुबह सुबह ही पक्ष विपक्ष आपस मे भीड़ गए जिससे मतदाता मतदान करने आने हेतु हिचक रहे थे,इस निर्वाचन में एक प्रत्याशी द्वारा भी निर्वाचन स्थगित करने का निवेदन किया गया।उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए बतौर निर्वाचन अधिकारी मैंने इस चुनाव को स्थगित कर दिया है स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान वर्तमान परिस्थितियों में संभव नही है ,माननीय आयोग द्वारा नियत की जाने वाली अग्रिम तिथि तक के लिए मतदान प्रक्रिया स्थगित की जाती है।उधर मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के ठीक 1 घंटे पहले चुनाव के स्थगित किये जाने पर सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने गहरा रोष जताया है

,उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाब में जिला प्रशासन के निर्देश पर साजिश के तहत इस चुनाव का स्थगन कराया है , जब सपा समर्थित प्रत्याशी रामाशंकर गोंड नामांकन पर्चा दाखिल करने जा रहे थे तो सत्ता पक्ष के लोगों ने पर्चा फाड़ दिया था, सत्ता पक्ष के लोग जान गए कि वे हार रहे थे इसलिए साजिश के तहत चुनाव स्थगित कर दिया गया ,इसका मैं घोर निंदा करता हूँ ,आज की घटना लोकतंत्र की हत्या हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button