हाई वोल्टेज की चपेट में आने से भैंस की मौत

हाई वोल्टेज की चपेट में आने से भैंस की मौत
रेलवे विद्युत विभाग की लापरवाही से नंगा तार होने के कारण चर रही भैंस विद्युत तार के चपेट में आने से मौके पर मौत
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया) आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत हाइडिल कॉलोनी स्थित लाखन वीर बाबा मंदिर के सामने थाना रोड हाइडिल कॉलोनी लाखन वीर बाबा के सामने चोपन गांव निवासी महेश यादव नित्य की भांति अपनी भैंस को चला रहे थे इसी दरमियान भैंस चरते चरते रेलवे विद्युत विभाग की लापरवाही से खुले हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तत्काल मौके पर भैंस की मृत्यु हो गई इस बात की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के कमलेश सोनकर ने
मोबाइल से चोपन विद्युत विभाग को जानकारी दी इसके बाद विद्युत सब स्टेशन चोपन कर्मचारी ने रेलवे इलेक्ट्रिक फोरमैन को सूचना दी सूचना पर रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग के फोरमैन व विद्युत विभाग के एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया इसके बाद नगर पंचायत की जेसीबी से भैंस को उठाकर अन्यत्र जगह ले जा गया संजोग की बात थी की उस नंगे तार की चपेट में कोई अन्य व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जिसके लिए पूर्ण रूप से रेलवे विद्युत विभाग जिम्मेदार है भैंस मालिक का नाम महेश यादव निवासी चोपन गांव बताया गया है