उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र शक्तिनगर, गैंगस्टर का संपत्ति हुआ कुर्क,
वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र शक्तिनगर मैं गैंगस्टर का संपत्ति हुआ कुर्क,
जिलाधिकारी सोनभद्र के दिशा अनुसार गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत चलाएं जा रहे अभियान में नायब तहसीलदार दूधी वक्षेत्राधिकारी पिपरी प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर की मौजूदगी में थाना शक्ति नगर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0,179/17 धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त सुनील भारती पुत्र सोमवारी भारती निवासी बलिया नाला थाना शक्ति नगर सोनभद्र के मकान जिसकी कीमत लगभग 2 लाख पर धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई