खड़िया एनसीएल खदान से पांच चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद भेजा जेल
खड़िया एनसीएल खदान से पांच चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद भेजा जेल
अनपरा(उमेश कुमार सिंह) सोनभद्र– थाना शक्तिनगर अन्तर्गत खड़िया एनसीएल की खदानो से कवाड चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्थानीय की पुलिस व एनसीएल के सुरक्षा कर्मियो के सहयोग से सीएचपी खडिया में कवाड चोरी करते हुये रंगे हाथ पकड़े गये अभियुक्त 1.विनोद कुमार वैगा पुत्र लालता प्रसाद उम्र 18 वर्ष निवासी चिल्काटांड थाना शक्तिनगर सोनभद्र, 2. लालबाबू कोल पुत्र राम भजन निवासी चिल्काटांड बस्ती थाना शक्तिनगर सोनभद्र उम्र 19 वर्ष, 3. महेश वैगा पुत्र राम खेलावन निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष, 4. पप्पू कोल पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त उम्र 18 वर्ष,5. शाहरूख खान पुत्र चांद खान उम्र 20 वर्ष निवासी MQ 123 एनसीएल खडिया कालोनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/2020 धारा
379/411 भा0द0वि0 व 3(2) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान मा० न्यायालय किया विवरण बरामदगी 60 मीटर केविल, 20 मीटर बिजली का पोल व एक लोहे का गेट वरामद किया गया इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 105/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 व 3(2) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम का पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण – थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, थाना शक्तिनगर की टीम व एनसीएल के सुरक्षा कर्मी