करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
दुद्धी(रवि सिंह) थाना के अंत र्गत ग्राम रजखड़ दुद्धी सोनभद्र में स्थित लौव्वा नदी पर पूर्व से मछली मार रहे लोगों के पास आशुतोष कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम रजखड़ पहुंचा ही था कि करंट की चपेट में आ गया ,मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक के अथक प्रयास के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका । चिकित्सा के द्वारा युवक की मृत्यु के जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर मौजूद परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और माता का रो रो कर बुरा हाल था । अकस्मात इस प्रकार की घटना को लेकर गांव के लोग भी सदमे में देखे गए सूत्रों की माने तो मौके पर मौजूद लोग करंट से मछली मारने का काम कर रहे थे जिसकी चपेट में युवक आ गया । ह्रदय विदारक घटना को लेकर मातम का माहौल बना हुआ था परंतु होनी को कुछ और मंजूर था दुःखद घटना से सभी मर्माहत गांव के लोग है।