उत्तर प्रदेश
सर्पदंश से बालक की मौत
सर्पदंश से बालक की मौत
घोरावल(पी डी)बुधवार की शाम घोरावल कोतवाली क्षेत्र के जुड़िया गांव निवासी राजा की सर्पदंश से मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक वह घोरावल बाजार में किसी परचून की दुकान पर बतौर श्रमिक काम करता था। किसी सामान को निकालने के लिए वह भीतर स्टोर रूम में गया। उसी दौरान किसी विषैले सर्प ने राजा को डस लिया। crime जासूस इस घटना से हड़कंप मच गया। वहाँ मौजूद लोगो की मदद से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।crime जासूस प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देख उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राजा उर्फ शनि पुत्र रामधनी निवासी जुड़िया है।