उत्तर प्रदेश
हाईबा ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल

हाईबा ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तीनगर मार्ग स्थित मारकुंडी के करगरा मोड पर गुरूवार के दोपहर तकरीबन ग्यारह बजे के करीब साइकिल सवार को हाईबा ट्रक ने ज़ोरदार धक्का मार दिया जिससे राजेन्द्र पाल पुत्र(30) पुत्र रामभजन पाल नि0 बगनारी थाना चोपन ट्रक के चपेट मे आ जाने से उसका एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।
आस-पास के लोगों के सहयोग से घायल युवक को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।अधर भाग रही हाईबा ट्रक को कुछ दूर पर हाईबा ट्रक को चालक समेत पकड़कर गुरमा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया।