परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
दुद्धी(रवि सिंह)कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परीक्षा नियंत्रक ने नोवेल कोरोना संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए एम ए, बी एड व एल एल बी सहित अन्य सेमेस्टर की द्वितीय और चतुर्थ तथा षष्टम की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में एक बार फिर विस्तार कर दिया है।अब परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क के 14 जून तक फॉर्म भर सकते हैं ।परीक्षा नियंत्रक कुलदीप सिंह ने 8 जून 2020 को आदेश जारी कर दिया है जिसमें एम ए ,एम एड और एम कॉम,एल एल एम ,एम एस सी ,बी एड ,एल एल बी सहित अन्य सेमेस्टर कोर्स हेतु संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 14 जून निर्धारित की गई हैं ।जबकि 500 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 17 जून 2020 तक तथा 1000 रुपये विलम्ब के साथ 19 जून 2020 तक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर कोर्स के लिए संस्थागत एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार कर दी।जिसकी सूचना महाविद्यालय में चस्पा कर दी गई हैं।इच्छुक परीक्षार्थी सेमेस्टर प्रणाली की द्वितीय और चतुर्थ कार्यक्रमों के लिए 14 जून तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके पूर्व 7 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन अनलॉक 2.0 एलान होने के बाद अब इसे 14-जून तक बड़ा दी गई है।परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की अंक पत्र की आवश्यकता नहीं है ।परीक्षार्थी 17 जून तक परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में अवश्य जमा कर दें।उन्होंने बताया कि परीक्षा से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो मेरे मोबाइल व वाटशॉप नम्बर +91 79052 00734 पर सम्पर्क कर सकते है