सड़क मरम्मत को लेकर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन
सड़क मरम्मत को लेकर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र::समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने बताया कि भाजपा सरकार में चुर्क मोड़ से चुर्क बाजार तक सड़क पूरी तरह गड्ढा में तब्दील हो गया है l जबकि भाजपा सरकार बार-बार गड्ढा मुक्त करने का घोषणा करती चली आ रही है l लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार को 4 वर्ष हो गए लेकिन चुर्क मोड से चुर्क बाजार तक सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है l समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी के नेतृत्व में सड़क पर धान की रोपाई करके विरोध प्रदर्शन कियाl समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल बयानबाजी करती है l भाजपा सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है l इस सरकार में केवल धर्म के नाम पर आम जनता को बांटने का काम करती है l भाजपा सरकार में किसी का भला नहीं होने वाला है l अब उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की जनता जान चुकी है कि किसान, व्यापारी, मजदूर, छात्र ,नौजवानों, का भला भाजपा सरकार में नहीं होना है l इसलिए जनता समय का कर रही है l समय आने पर जनता मुंहतोड़ जवाब देगी l भाजपा सरकार अमीरों की सरकार है l भाजपा सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण चरम पर है l भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है l आम जनता की भलाई केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही है l
समाजवादी पार्टी की सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है l इस मौके पर राजनाथ यादव, बच्चा लाल जायसवाल सभासद, रोहित चंद्रवंशी, बल्लू कुरैशी, दीपक यादव,सीताराम जायसवाल,शेखर खत्री, पेबारू यादव आदि लोग उपस्थित थे