वन विभाग ने छापेमारी कर बरामद किए लकड़ी के पटरे
वन विभाग ने छापेमारी कर बरामद किए लकड़ी के पटरे
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।गुरुवार को मुखबिरों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बगईयानार बीट अन्तर्गत मनबसा गांव में एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर साखू, हल्दू तथा आसन प्रजाति के पेड़ों के 27 पटरे बरामद किए।बरामद पटरों को वन कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया।क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि आज मुखबिरों द्वारा सूचना मिली की मनबसा गांव में चोरी छिपे एक व्यक्ति के घर लकड़ियों का चिरान किया जा रहा है।सूचना मिलते ही मैने टीम गठित कर उक्त जगह पर भेजा जहां रामचरित्र पुत्र बोखनी राम अपने घर में लकड़ियों का चिरान कराते पाया गया।वन विभाग की टीम ने मौके पर कुल 27 नग पटरे बरामद किए।बरामद पटरों को जब्त कर अभियुक्त रामचरित्तर को रेंज परिसर लाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।बरामद करने वाली टीम में वनरक्षक छोटेलाल, अनिल कुमार सिंह,गोविंद कुमार गोड़,साजिद हुसैन आदि शामिल रहे।