उत्तर प्रदेश
हाई टेंसन तार की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक झुलसा
हाई टेंसन तार की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक झुलसा
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)थाना क्षेत्र औड़ी मोड़ के समीप रेलवे पुलिया के पास दोहरी करण का कार्य कर रही एमजीसीपीएल संस्था का श्रमिक सर्वे के दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर झण्डी दिखाते समय हाई टेंसन तार से उसका पाइप की झण्डी टकरा जाने से कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है। गंभीर अवस्था में उसको उपचार के लिए के0के0 अस्पताल औड़ीमोड़ में भर्ती किया गया है। एमजीसीपीएल संस्था में कार्यरत ठेका श्रमिक बैरपान निवासी विनोद पुत्र शिवशंकर (30)वर्ष तकरीबन कार्य के दौरान करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में उसके कमर से नीचे का हिस्सा काफी बुरी तरह झुलस गये है। शुक्रवार की सुबह ९ बजे यह घटना हुई। चिकित्सक ने विनोद की बिगड़ती तबियत को देखते हुये वाराणसी चिकित्सालय के लिये रिफर किया