उत्तर प्रदेशसोनभद्र

कंपोजिट विद्यालय डोड़हर में हुए चोरी के समान के साथ चार चोर गिरफ्तार

 

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी

बीजपुर/सोनभद्र- बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़हर गांव के कम्पोजिट विद्यालय से बीते 16 दिसंबर को किचन का ताला तोड़कर हजारों रुपए का बर्तन व चोरी हुए अन्य सामानों के साथ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चार आरोपियों को मुखबिर सुचना पर बैढ़न बाईपास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया जानकारी के अनुसार बीते 16 दिसंबर को डोड़हर कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने किचन में रखें भगौना, कोपर, बर्तन सहित एल्मुनियम के ढक्कन के साथ-साथ हजारों रुपए के अन्य सामान बर्तन चुरा ले गए थे।विद्यालय की ओर से मिली तहरीर पर केस दर्ज करने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा गठित टीम ने चोरी के सामानों की खोजबीन में जुट गए थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बैढ़न बाईपास पहुंच कर देखा कि चार युवक खड़े हैं जो बस पकड़ कर कहीं जाने के फिराक मे थें। पुलिस टीम को आते हुए देखते ही चारों युवक भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उन्हें दौड़कर धर दबोचा पुलिस द्वारा जामा तलाशी के दौरान काफी संख्या में एल्मुनियम के छोटे बड़े बर्तन और अन्य सामान मिलने पर पूछताछ के दौरान ऋषि कुमार पुत्र अत्रिलाल निवासी डोड़हर, काशी केवट पुत्र अवध बिहारी निवासी मोखना, उमेश बैंगा पुत्र रामलखन बैंगा निवासी बेलहवा टोला, विशाल बैंगा पुत्र बीरबल बैंगा निवासी डोड़हर थाना बीजपुर ने अपना जुर्म कबूल लिया पुलिस ने चारो आरोपियों को थाने लाकर विधिक कार्यवाई के बाद धारा 457, 380 के तहत न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव,कांस्टेबल अजय कुमार यादव, सिद्धार्थ मदेशिया, मंगल प्रजापति, जितेंद्र पासवान व चालक रामशब्द यादव शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button