शिक्षक दिवस पर सेवाकुंज आश्रम चपकी में कल होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
शिक्षक दिवस पर सेवाकुंज आश्रम चपकी में कल होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
इच्छुक लोग कर सकेंगे शिविर में जाकर रक्तदान
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों समेत क्षेत्र से जुङे पत्रकार वर्ग, कृषक वर्ग, ग्राम प्रधान, व्यवसायी, सहित सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान
Sonabhadra ::बभनी विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले चपकी गांव में स्थित सेवा कुंज आश्रम परिसर में 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया जाएगा।जिसने क्षेत्र से जुङे अन्य लोग भी मानव सेवा के तहत रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा ले सकते है।सेवा समर्पण संस्थान आश्रम के द्वारा सदैव आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगो को अनेकों प्रकार के जन हितैषी, लोक कल्याणकारी कार्य समय-समय पर किए जाते रहे हैं।
जिसके क्रम में शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन मानव सेवा को साकार करने के लिए सेवा समर्पण संस्थान अपने समाज के शिक्षक वर्ग, पत्रकार वर्ग, कृषक वर्ग, प्रधान वर्ग, व्यवसायिक वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगो को रक्तदान का पुनीत कार्य का सेवा समर्पण संस्थान ने बीड़ा उठाया है।जिसमे होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर संगठन मंत्री आनंद ने कहा कि यदि कोई अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर इस पुनीत कार्य के आयोजन में शामिल होना चाहे तो बेहिचक शिविर में आकर रक्तदान कर पूण्य का भागी हो सकता है।आपको बता दें कि वनवासी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोगों के साथ चर्चा कर रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है।
आश्रम परिसर में होने वाला रक्तदान शिविर कैंप में ब्लड डोनेट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा जिसमे अत्यधिक लोगो द्वारा रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने के लिए निवेदन किया गया है,ब्लड डोनेट करने के पश्चात आश्रम परिसर में एक संछिप्त बैठक रखी गई है जिसके बाद सभी को भोजन की भी व्यवस्था बनाई गयी है।
अगर आप भी इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करना चाहते हैं तो इस नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
राम प्रकाश पांडेय- 6392860586