बसपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक ज्ञापन मा0 जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम अपर जिला धिकारी श्री योगेंद्र बहादुर सिंह जी को दिया गया ।

उमेश सागर /उमेश सिंह
।सोनभद्र/आदरणीय मा0 बहन कु0 मायावती जी के निर्देश पर आज दिनाँक 04 सितम्बर 2020 को बसपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक ज्ञापन मा0 जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम अपर जिला धिकारी श्री योगेंद्र बहादुर सिंह जी को दिया गया । जिसमें दिनाँक 29सितम्बर को विरहुलिया गाँव के रामाशीष पुत्र स्व0श्री पुनवासी की हत्या हो गई थी । जिससे मृतक के परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग किया गया ।इस प्रतिनिधि मण्डल में श्री बी0 सागर सेक्टर इंचार्ज मण्डल मिर्जापुर बसपा , मा0 श्री सत्यनारायण जैसल जी पूर्व विधायक एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी, श्री कमलेश सिंह गोंड़ जिलाध्यक्ष , श्री रमेश सिंह पटेल जी, श्री सूर्यकांति त्रिपाठी जी, श्री भगवान दास भारती जी, श्री बलवंत रंगीला जी,एड0 अभिषेक श्रीवस्तव जी आदि लोग रहें ।श्री योगेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी सोनभद्र ने कहा कि न्यायोचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।