ढाबा पर फायरिंग करने के मामले मे एक युवक को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

ढाबा पर फायरिंग करने के मामले मे एक युवक को कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह) राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सावन ढाबा पर फायरिंग करने के मामले मे एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाल अंजनी राय ने बताया कि पिछले दिनों सावन ढाबा पर कुछ लोग खाना खाने के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट करने लगे। इस दौरान एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। इस बात की जानकारी होते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि सावन ढाबा पर फायरिंग करने वाला एक व्यक्ति बभनौली बैंक के पास खड़ा हैं और वह कही भागने की फिराक मे हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंची तो मौके से एक व्यक्ति पकड़ा गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसने अपना प्रमोद सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी चकरा राबर्ट्सगंज बताया। उसके पास से 12 बोर का कट्टा बरामद किया। इस मामले मे नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उसकी भी तलाश मे जुट गई है।