उत्तर प्रदेश
फसल काटने गई महिला की बंधे में डूबने से हुई मौत
फसल काटने गई महिला की बंधे में डूबने से हुई मौत
मामला बभनी थाना क्षेत्र के इकदिरी गांव का
सोनभद्र::बभनी थाना क्षेत्र के इकदिरी गांव में शुक्रवार की शाम चार बजे गांव की ही एक महिला फूलबस पत्नी रामबरन उम्र 35 वर्ष फसल काटने के लिए गई थी वहीं शाम चार बजे एक बांध में डूबने से उसकी मौत हो गई देर रात तक खोजबीन करने के बाद परिजनों ने देखा तो उसका शव पानी में उतराया मिला मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेंज दिया