उत्तर प्रदेश
जिले मे कोरोना का सबसे तेज कहर जारी,एक दिन मे मिले 75संख्या पहुची 1795
जिले मे कोरोना का सबसे तेज कहर जारी,एक दिन मे मिले 75संख्या पहुची 1795
सोनभद्र::जिले में आज 75कोरोना संक्रमित मिले,
जो कल शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का अब तक का सभी रिकार्ड टूट गया। शुक्रवार को
कुल 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि
इससे पहले जिले में 11 अगस्त को सबसे अधिक 59 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शुक्रवार को मिले
मरीजों को मिलाकर अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 1622 हो गई है। सबसे अधिक मरीज
ओबरा दुसान व उससे जुड़ी कंपनी में मिले हैं। इसके
अलावा राबर्ट्सगंज, रेणुकूट और बीजपुर में अधिक मरीज मिले हैं।