उत्तर प्रदेश
मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
सोनभद्र::मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला शाखा द्वारा आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आर्यंस एकेडमी की प्रधानाध्यापक श्रीमती चित्रा जालान जी को स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा ओढा कर सम्मानित किया गया।
मंच के अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कहा की जीवन को सफल बनाने मे गुरु का विशेष महत्व होता है ,उन्ही के दिशा निर्देशो पर चल कर हम लोग प्रगति के पथ पर चलते है महिला मंच की अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा की शिक्षक विद्यार्थियो का मान है ओर समाज का
सम्मान है। कार्यकर्म मे मुख्य रूप से महिला मंच की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनिता सर्राफ ,मन्त्री चंचल अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,सिखर केडीया निक्की कनोडिया, खुशबू खैतान,सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे ।