अपडेट::क्रेशर व्यवसायी के घर से हुई लाखो की चोरी का हुआ खुलासा, दो आरोपितों गिरफ्तार
अपडेट:::क्रेशर व्यवसायी के घर से हुई लाखो की चोरी का हुआ खुलासा, दो आरोपितों गिरफ्तार
चोरी की घटना का सफल अनावरण अज्ञात चोरो का हुआ पर्दाफाश सोने के कीमती आभूषण तथा नगदी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
सोनभद्र::ओबरा निवासी श्री राधेश्याम बंसल पुत्र स्व० के०आर० बंसल निवासी राममंदिर कालोनी थाना ओबरा के घर अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना ओबरा में मु0अ0सं0 94/2020 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था श्रीमान् पुलिस पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री ओ0पी0 सिंह के विशिष्ट निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री भास्कर वर्मा के टीम, एसओजी, सर्विलांस तथा थाना ओबरा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा अपर निकट पर्यवेक्षण में फलप्रद्र अभिसूचना संकलन किया गया। मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 05.09.2020को समय करीब 08.10 बजे ओबरा चोपन मार्ग पर सुदामा पाठक तिराहे के पास से दो नफर अभियुक्तो को मय चोरी के माल ब नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है:-
विवरण पुछताछ-:पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा राधेश्याम बंसल के घर चोरी की घटनाकारित की गयी थी जिसमें मिली नगदी को हम दोनो लोगो द्वारा आपस में बराबर बराबर बाट लिया गया था’तथा आज हम जेवरात को बेचने व अन्य माल को ठिकाने लगाने के फिराक में थे।
गिरफ्तारी का विवरण-:धीरज कुमार वर्मा पुत्र श्री कपूर चन्द्र वर्मा निवासी चूड़ी गली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र व अकबर हुसैन पुत्र श्री इजहारूल निवासी 2आई 116 ओबरा कालोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण-:सोने के जेवरात (अनुमानित मूल्य 8,00,000), पये 63000 नगद, सबीआई ग्रीन कार्ड, दो अदद पहचान पत्र, व पाँच अदद आधार कार्ड,तीन अदद चार पहिया वाहनो की चाभी व एक अदद मो0सा0 की चाभी
अपराधिक इतिहास धीरज कुमार वर्मा-:मु0अ0सं0 303/2016 धारा 379,411 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र,मु0अ0सं0 08/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
पुलिस टीम का विवरणः-प्रभारी निरी0 श्री शैलेश राय थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, ०नि० श्री प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र,उ०नि० सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र,उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र, 0नि0 श्री कृष्णावतार सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, ।हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा का0 हरिकेश यादव, का0यादव, का0 अमर सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र, 0 सौरभ राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिन् सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र, का0 अजीत कुमार यादव, का0 अनुज कुमार मौर्या, का0 प्रद्यम्न राय, का0 अजीत राय थाना ओबरा इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा25,000रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।