नहीं रुक रहा है अवैध बालू खनन

नहीं रुक रहा है अवैध बालू खनन
चोपन गांव मे खदान से खनन रुक रुक कर हो रहा है खनन व बिक्री रात्रि में
स्थानीय प्रशासन के आंखों में धूल झोंकने के लिए बीच-बीच में एक-दो दिन रुक कर बालू खनन किया जा रहा है
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया) ग्राम पंचायत चोपन क्षेत्र अंतर्गत स्थित खदानों में अभी भी एक दिन रुक रुक कर चोपन गांव के बालू खनन माफिया द्वारा अवैध बालू खनन व परिवहन किया जा रहा है लगभग 2500 सौं रुपये प्रति टीपर बालू बिक्री किया जाता है सूत्रों की माने तो कल रात्रि लगभग 1:30 बजे 4:00 बजे तक गडईडीह वालेरोड से लगभग तीन से चार टिप्पर
बालू खनन करके बिक्री किया गया है यह टीपर पूर्व में अवैध खनन की जांच में फंसे एक परिवार के तीन व्यक्ति की थी जिसका नाम अमरेश यादव बताया जा रहा है यह व्यक्ति मनबढ़ व सरहग किस्म का है इसे ना तो प्रशासन का डर है नाही कानूनी कार्रवाई का इस बालू खनन माफिया पर राजस्व हित में अंकुश लगाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना राजस्व हित में अत्यंत आवश्यक है