हिन्दू जागरण मंच द्वारा की गई मासिक बैठक
हिन्दू जागरण मंच द्वारा की गई मासिक बैठक
चोपन(अशोक मदेशिया) जिला के नेवारी ग्राम सभा के महम में माँ काली के मंदिर के प्रागण में हिन्दू जागरण मंच की बैठक की गई l बैठक में पूर्व निर्धारित अखण्ड भारत संकल्प सप्ताह का वृत्त लिया गया एव आगामी कार्यक्रम 22 नवम्बर 2020 को गौपाष्टि के दिन हिन्दू जागरण सेवा न्यास संचालित श्री कृष्ण गौशाला की स्थापना की रूप रेखा पर चर्चा हुई उक्त बैनर तले 23 नवम्बर से29 नवम्बर तक राम कथा का आयोजन निर्णय लिया गया l कार्यक्रम की पूरी जानकारी मुख्य अतिथि केे
रूप में आये हुए पूर्व प्रान्त संगठन मंत्री अश्वनी शुक्ला द्वारा दिया गया I बैठक का संचालन जिला महा मंत्री बृजेश शुक्ल द्वारा किया गया l नए कार्यकर्त्ता के रूप में द्वेवेश मिश्रा जिनको जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई I बैठक में मुख्य रूप में जिला उपाध्यक्ष अर्पित मिश्रा पूर्व जिला प्रचारक उदय भान चौबे सेक्टर संयोजक धन्जय शुक्ल अनूप पाठक रुपेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे l