उत्तर प्रदेश
बाईक व कार में टक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
बाईक व कार में टक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता) सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन में शनिवार को लगभग 5:00 के करीब वाराणसी शक्तीनगर राज मार्ग सलखन में बाईक व कार में आमने सामने की टक्कर में बाईक सवार सोनू पटेल उम्र (27) वर्ष निवासी नौका टोला ग्राम पंचायत
सलखन थाना चोपन के पैर व हाँथ मे गंभीर चोटें आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस घायल युवक को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया।