डीजे ने वाह्य न्यायालय दुद्धी का निरीक्षण किया ,अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा
डीजे ने वाह्य न्यायालय दुद्धी का निरीक्षण किया ,अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| जिला जज रजत सिंह जैन व सीजेएम रमेश साहू ने आज वाह्य न्यायालय दुद्धी का निरीक्षण किया दोनों अधिकारियों ने न्यायालय भवन के निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं से विभिन्न समस्यायों को जाना,अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायालय के दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है जिस पर न्यायिक अधिकारियों ने मौका देखा और उपजिलाधिकारी दुद्धी श्री प्रकाश चंद्र को अविलंब अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए| उसके बाद कोर्ट परिसर में नवनिर्मित पुस्कालय भवन में दोनों न्यायिक अधिकारियों को अधिवक्ताओं ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया|इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिला जज को विभिन्न मांगों को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दुद्धी में एक जेएम न्यायालय को सृजित करने हेतु आदेश निर्गत है जिसे अनुपालन करवाते हुए यहां जेएम न्यायालय की जल्द से जल्द स्थापना हो ,इस क्षेत्र के आदिवासी महिला वादकारियों ,अभिभावकों को 80 किमी दूर रॉबर्ट्सगंज स्थित पारिवारिक न्यायालय में जाकर न्याय पाने में असमर्थ हो जाते है जिससे सरल व सुलभ न्याय दिलाने की न्याय प्रशासन की पवित्र मंशा धूमिल प्रतीत हो रही है इसलिए वाह्य न्यायालय दुद्धी में पारिवारिक न्यायालय का गठन कराया जाना अत्यंत आवश्यक है , गठन होने तक माह में दो दिन पारिवारिक न्यायालय का कैम्प लगवाकर विवादों की सुनवाई व निपटारा हो|वाह्य न्यायालय दुद्धी में सुलह समझौता केंद्र कैम्प कोर्ट पूर्व से संचालित होता रहा है महिला वादकारियों को न्याय उपलब्ध कराने हेतु इसका नियमित संचालन कराया जाए|वाह्य न्यायालय दुद्धी के क्षेत्राधिकार वाले अनपरा व पिपरी थाने के 156(3)सीआरपीसी के तहत प्रस्तुत आवेदन को भी दुद्धी न्यायालय में संस्थित करने की अनुमति प्रदान किया जाए।वाह्य न्यायालय दुद्धी से 18 से 20 किमी दूर कई सीमावर्ती गांव जो हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत है वहां के गरीब वनवासी व आदिवासी वादकारियों को 80 किमी दूर जिला मुख्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाना पड़ता है इसलिये हाथीनाला थाना के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों के दीवानी मामले के भांति फौजदारी मामलों की भी सुनवाई वाह्य न्यायालय दुद्धी में ही करवाने की अनुमति प्रदान की जाए,वाह्य न्यायालय दुद्धी के फौजदारी मामलों के बंद कैदियों का रिमांड दुद्धी न्यायालय में ही प्रस्तुत कराने का आदेश देने की निर्देश जारी किए जाए| जिस पर जिला जज ने अधिवक्ताओं के मांगो पर उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया|इस मौके पर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष जितेंद श्रीवास्तव , सिविल बार अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव ,दिनेश अग्रहरी ,कुलभूषण पड़े ,प्रभु सिंह ,नंदलाल रामपाल जौहरी , अरुणोदय जौहरी ,दिलीप पांडेय , दुद्धी बार सचिव कृपा शंकर कुशवाहा , सिविल बार सचिव जवाहर एडवोकेट ,रामजी पांडेय ,अनिल कुशवाहा के साथ अन्य अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे| वहीं प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी श्री प्रकाश चंद्र ,सीओ सजंय वर्मा तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मौजूद रहें|