5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया रवि सिंह को सम्मानित
5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया रवि सिंह को सम्मानित
सोनभद्र:- रवि सिंह पुत्र श्री महामाया प्रसाद सिंह निवासी हिंडालको कॉलोनी रेणुकूट को आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मां मैत्रायणी योगिनी इंटर कॉलेज म्योरपुर सोनभद्र के प्रांगण में लगातार तीन बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त करने और जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह स्मृति चिन्ह रवि सिंह जी को अंतर्राष्ट्रीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि अमरनाथ सिंह ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट, श्री शेषनाथ तिवारी संयोजक मां मैत्रायणी योगिनी इंटर कॉलेज के हाथों दिया गया। यह मोमेंटो रवि सिंह जी को जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करने के लिए दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्काउट शिक्षक म्योरपुर ब्लॉक के ट्रेनिंग काउंसलर शैलेंद्र कुमार मिश्र, कार्यालय प्रमुख रामकुवर सर, विद्यालय के उप प्रबंधक अशोक कुमार, विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण देव प्रसाद, समाजसेवी विजय कुमार जयसवाल, शिक्षक सौरव सिंह,अर्चना, दयाशंकर, रामआधार, जितेंद्र कुमार, राधेश्याम गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने रवि को उनके इस साहस और कर्तब का परिचय देते हुए जनपद का नाम रोशन करने पर ढेर सारी बधाइयां दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंगला मिश्रा ने रवि सिंह को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रवि सिंह को सम्मानित होता देख उनके परिवार और आस पड़ोस के लोग बहुत ही खुश हैं और अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम उनके घर परिवार और पास पड़ोस के लोग हैं।