आवश्यक जन उपयोगी व खाद्य सामग्री के दामों में वेतहाशा वृद्धि
आवश्यक जन उपयोगी व खाद्य सामग्री के दामों में वेतहाशा वृद्धि
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)लॉक डाउन खत्म होते ही अनलॉक डाउन प्रथम के शुरुआत में ही स्थानीय राशन गुटका थोक विक्रेता व अन्य दुकानदारों द्वारा सभी समान महंगे दामों पर बेचा जा रहा है और ग्राहक द्वारा पूछने पर राशन व अन्य दुकानदारों द्वारा यह कहा जा रहा है की ऊपर से डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से दूध दाम बढ़कर आ रहा है तो हम लोग क्या करें महंगा आ रहा है तो महंगा बेच रहे हैं जैसे सरसों का तेल 105 रुपए से बढ़कर₹120 हो गया इसी प्रकार अन्य सामानों में भी प्रति किलो 10 से ₹20 की बढ़ोतरी की गई है यहां तक कि गुटखा पान तंबाकू चुने वाली सुरती भी तीन से 4 गुना रेट में बढ़ोतरी हुई है यह सब दुकानदारों द्वारा मौके का फायदा उठाकर जनता को लूटने का काम किया जा
रहा है जनहित को देखते हुए मनमाने दामों पर बेचे जा रहे हैं समानो पर तत्काल अंकुश लगाना चाहिए जिससे सरकार की जनता के बीच में छवि बनी रहे अन्यथा बड़े डिसटीब्यूटर्स पैसे वाले सरकार की छवि को बिगाड़ने में लगे हुए जो निकट भविष्य में सरकार के लिए ठीक नहीं है अन्यथा आने वाले निकट भविष्य में ग्राम पंचायत के चुनाव मैं इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है यह पब्लिक है सब जानती है