मनबढ़त युवकों ने पत्रकार से की मारपीट व जान से मारने की धमकी दी
मनबढ़त युवकों ने पत्रकार से की मारपीट व जान से मारने की धमकी दी
मामला पहुचा चौकी, दोनों अभियुक्त फरार
सोनभद्र-(उमेश कुमार सिंह)कोतवाली अनपरा अन्तर्गत रेनुसागर चौकी क्षेत्र के पूर्वी परासी अनपरा सोनभद्र निवासी जे0 जस्टिस इंडिया न्यूज के चीफ सुमित सिंह उम्र(24)वर्ष को मनबढ़ों ने शनिवार की शाम को मारपीट, गाली, गलौज व जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह रात्रि 09:0बजे अपने व्यक्तिगत कार्य के लिये कोलगेट रेनुसागर को जाने के लिए निकले थे तभी अचानक मनीष बैसवार पुत्र अज्ञात निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा सोनभद्र एवं सुरेश बैश्य उर्फ गुड्डू पुत्र रामाशंकर निवासी रेनुसागर कालोनी थाना अनपरा सोनभद्र ने पत्रकार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।और कहा कि थाना इलाके को अगर सूचना दिया तो जान से मार के फेक देने की धमकी भी दिया।पत्रकार सहित पूरा परिवार इस घटना से डरा व सहमा हैं।परिवार जनों में भय व्याप्त है।इसकी लिखित सूचना चौकी में देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।ऐसे मंबढत दबंग व सरहंग ब्यक्तियों पर जांच पड़ताल कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाय लोगों ने दौड़ाया तो मनबढ़ वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये पुलिस केस दर्ज किए बिना ही घटना की छानबीन में जुट गई है। चौकी प्रभारी मो0 अरशद खान ने बताया कि तहरीर मिली है।इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।अभी फिरहाल अभियुक्त फरार चल रहे हैं।लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्त पकड़े जायेंगे यह पुलिस का दावा है।