लैंपस से किसानों को खाद ना मिलने पर लैंपस की दुकान पर ताला जड़ा
लैंपस से किसानों को खाद ना मिलने पर लैंपस की दुकान पर ताला जड़ा
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के झारो गांव में आज रविवार को सहकारी समिति लैंपस की दुकान पर किसानों को खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने लैंपस के दुकान पर ताला जड़कर चलते बने आज दोपहर करीब 1:00 बजे लैंपस के सचिव पंकज कुमार ने इस बाबत घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया है| सूत्रों की माने तो सहकारी समिति की दुकानों से किसानों को खाद यूरिया मिलकर इसे बड़े पैमाने से गुपचुप तरीके से प्राइवेट सेक्टरों में ऊँचे दाम पर बेच दिया जा रहा है, जिसके चलते किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है क्षेत्र के किसान राम सागर ,नंदू ,रामप्रीत आदि किसानों ने कहा कि हम किसानों को खाद समय पर नहीं मिल पा रहा है ,लैंपस पर खाद लेने जाने पर आज मिलेगा ,कल मिलेगा का बहाना बनाकर खाद को बाजार में ऊंचे दामों पर बेच दिया जा रहा है ,और किसानों को खेतों में डालने के लिए खाद नसीब नहीं हो पा रहा है क्षेत्र के किसानों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग किया है ,नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है | प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने कहा कि हल्का के दरोगा को भेजकर मामले की जांच करते हुए किसानों को खाद वितरित कराया जाएगा|