उत्तर प्रदेश
अपडेट-कोरची घटना के बाद पुलिस एक्शन में संदिग्ध हिरासत में
अपडेट-कोरची घटना के बाद पुलिस एक्शन में संदिग्ध हिरासत में
दुद्धी-अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची गांव में शनिवार की शाम हुई जघन्य अपराध की सूचना पर दुद्धी पुलिस एक्शन में आते हुए रात्रि में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में पूछताछ जारी।नवागत सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधी बक्से नही जाएंगे और कोरची घटना जल्द पर्दाफास होगा । इंस्पेक्टर पंकज सिंह एसएसआई वंशनरायन सिंह आदि मौजूद।कोरची गांव में पीएसी बल तैनात।घटना की सूचना पर भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि व डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, पंकज गोस्वामी, धनञ्जय रावत उपस्थित रहे।