प्रतिबंधित पशु हत्या मामले में तीन संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा मामला कोरची गांव का- हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
प्रतिबंधित पशु हत्या मामले में तीन संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा मामला कोरची गांव का- हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
– प्रतिबंधित पशु के साथ जघन्य अपराध होने की गांव में चर्चा ,पुलिस पूछताछ में जुटी
दुद्धी(रवि सिंह)अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची गांव में बाते शनिवार की रात्रि प्रतिबंधित पशु के साथ जघन्य अपराध होने की जानकारी मिलने पर रविवार शाम गांव में चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान गम्भीरा प्रसाद ने अपने विश्वस्त लोगो के साथ अपराध के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला गांव के ही तीन व्यक्तियो ने इस घटना को अंजाम दिया है। जब उन तीनो से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने पूछ ताछ की तो तीनो ने घटना को अंजाम देने की बात ग्रामीणों की बीच कबूला। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने स्थानीय पुलिस को दी गई जिसकी जानकारी होते ही दुद्धी क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह घटना मौका स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया।और कोरची तिराहे से तीन सन्दिग्ध व्यक्तियों पकडकर दुद्धी थाने ले आई एवम घटना की जाँच में जुटी गई।