रिहंद स्टेशन के नंदन कानन पार्क स्थित तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

रिहंद स्टेशन के नंदन कानन पार्क स्थित तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
बीजपुर (बग्घा सिंह)एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के नंदन कानन पार्क परिक्षेत्र बने सूर्य कुण्ड के बगल के तालाब में सोमवार को दोपहर में डूबने से एक सविंदा श्रमिक के रूप में कार्यरत दिहाड़ी माली की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोडहर निवासी लगभग 40 वर्षीय रामलाल बैगा पुत्र स्व0 सेनापति बैगा एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के कालोनी परिसर में माली के रूप में सविंदा श्रमिक के रूप में कार्य करता था । सोमवार को वह अन्य साथियों के साथ नंदन कानन पार्क में ही काम कर रहा था । दोपहर में खाने के लिए वह हाथ पैर धोने के हेतु पार्क स्थित सूर्य कुंड के बगल के तालाब में गया था इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई । आसपास के साथ के साथियों ने उसके चिल्लाने पर उसे बचाने का प्रयास तो किया लेकिन जब तक उसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय थाना की पुलिस व सी आई एस एफ बल के जवानों ने उसे तालाब से बाहर निकालते ही आनन- फानन में इलाज के लिए रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय ले गए जहाँ चिकित्सको ने प्रथम दृष्टया उसे मृत घोषित किया।
।प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव ने बताया कि मृतक सीढ़ी से फिसलकर गहरे पानी में चला गया जिससे डूबकर मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी की मौजूदगी में पंचनामे की कार्यवाई के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्धी भिजवा दिया।