जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष, कई घायल
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष, कई घायल
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह)अनपरा कोतवाली क्षेत्र औड़ी मोड़ के समीप दलित महिला शुशीला देवी सोनकर पत्नी श्यामलाल सोनकर के पूरे परिवार पर कुछ दबंगों ने किया जानलेवा हमला परिजनों की हालत बहुत ज्यादा गम्भीर हैं।महिला के सिर और पैर में गम्भीर चोटे आयी है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है।था जिसको लेकर उसने
मना किया तो लोग नही माने और पीड़ित महिला के पूरे परिवार पर ईट-पत्थर से प्रहार करना चालू कर दिये।महिला अपना जान बचा का कोतवाली भागी पीड़ित एक लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।अभियुक्त पन्ना लाल गुप्ता ,पप्पू गुप्ता, रतन गुप्ता, संजय गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी औड़ी थाना अनपरा सोनभद्र सूचना पाते ही अनपरा प्रसाशन मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी और पीड़ित महिला समेत
परिवार जनों का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह का कहना है।की अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रसाशनिक प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या नही है।