मांगों को लेकर 8 सितम्बर को पैदल मार्च निकालेंगे टेंट वाले
मांगों को लेकर 8 सितम्बर को पैदल मार्च निकालेंगे टेंट वाले
सोनभद्र::मांगों को लेकर आठ को पैदल मार्च निकालेंगे टेंट वाले टेंट, कैटरिंग सहित शादी समारोह से जुड़े अन्य व्यवसाय वालों ने अपनी मांगों को लेकर नगर में बैठक की। बैठक के बाद छह सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से पीएम और सीएम को भेजा।
इस दौरान बैठक में कहा कि हम लोग टेंट, कैटरिंग, बैंड, लाइट सहित शादी समारोह से जुड़े अन्य व्यवसाय में शामिल हैं। कोरोना महामारी के चलते हम लोगों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है। हम में से कइयों के सामने काफी खराब आर्थिक स्थिति है। मार्च से ही हमारा व्यवसाय ठप होने से अब तो खाने के भी लाले पड़ गए हैं। इन लोगों ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर अब भी जारी है। केन्द्र सरकार ने लोगों की स्थिति देखते हुए कई तरह के व्यापारों को खोल दिया है। लिहाजा, हमारी मांग है कि हमारी स्थितियों को देखते हुए हम लोगों के व्यापार को भी पूरी तरह खोला जाए। शादी समारोह में लोगों की भीड़ को लेकर लगी पाबंदी को खत्म किया जाए, जिससे कि हम लोगों का व्यापार चल सके। कहा कि यदि हमारी मांग पूरी न की गई तो हम आठ सितंबर को शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे। इस दौरान हम लोग कोविड-19 को लेकर बनाए नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। लिहाजा, हमें मार्च निकालने की अनुमति दें। इस मौके पर संजय कुमार, अखिलेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, सोनू विश्वकर्मा, विजय कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिह, सर्वेश सिंह, बहादुर आदि मौजूद रहे