उत्तर प्रदेश
विवाहिता ने लगाई फाँसी ,मौत
विवाहिता ने लगाई फाँसी ,मौत
दुद्धी(रवि सिंह)अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची ग्राम में बीती रात चिन्ता देवी (28)पत्नी सुरेश निवासी
बियादामर कोरची ने नीम के पेड़ पर साड़ी के सहारे फाँसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतिका के 5 बच्चे है।पति कल कनहर सिचाई परियोजना के विस्थापन सूची में नाम दर्ज के लिए प्रपत्र 6 की सूची से सम्बंधित कागजी कार्यवाही के लिए दुद्धी गया था।