जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण कर कुलडोमरी व अनपरा में पेयजल निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण कर कुलडोमरी व अनपरा में पेयजल निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने का दिया निर्देश
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह) निर्माणाधीन कुलडोमरी व अनपरा में पेयजल योजना के तहत प्रस्तावित कार्य जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि कुलडोमरी व अनपरा में पेयजल आपूर्ति की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो सके।
ये निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को 89 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कुलडोमरी, अनपरा पेयजल परियोजना के तहत कुलडोमरी में बन रहे वाटर फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि 80% कार्य हो चुका हैं। बाकी 20 प्रतिशत कार्य जनवरी 2021 में पूरे किये जाने है। जिलाधिकारी ने इण्टेक क्लेरीफायर फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, क्लोरिन रूम, स्टाफ क्वाटर आदि का निरीक्षण किया और पाया कि अभी बिजली का कनक्शन नही हो पाया है। उन्होने तत्काल बिजली का कनेक्शन कराकर पम्प का टेस्टिंग करने और पानी की आपूर्ति करने की व्यवस्था के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार कुलडोमरी पेयजल योजना के निर्माण स्थिति को जाना और कहा कि स्टीमेंट के अनुरूप गुणवत्ता के साथ जनवरी 2021 तक सभी कार्यो को पूरा कर लिया जाये।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाकर प्रस्तावित दूरी तक पाइप लाइन डाले जाने का कार्य जल्द पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने फिल्टर वाटर प्लान्ट के साथ ही बाकी अन्य अधूरे कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।