पोथी पाथर बस्ती का हैण्डपम्प बीते पांच माह से खराब,ग्रामीण परेशान
पोथी पाथर बस्ती का हैण्डपम्प बीते पांच माह से खराब,ग्रामीण परेशान
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र म्योरपुर बिकास खण्ड के ग्राम सभा जरहा के टोला पोथी पाथर बस्ती का हैण्डपम्प बीते पांच माह से खराब है जिससे टोले के रहवासियो को पीने के पानी की किल्लत हो रही है।ग्रामीणों ने सम्बन्धित बिभाग के उच्चाधिकारियो से बनवाए जाने की मांग किया है।
ग्रामीण किशोरी,राजकुमार,बृजमोहन,जगन्नाथ आदि ने बताया कि सैकड़ो की आबादी पर एक हैण्ड पम्प लगा है जो बीते पांच माह से खराब पड़ा है जिससे पीने के पानी के लिए भारी किल्लत हो रही है।रहवासी दूर दराज के कुएं और हैण्ड पम्प से पानी लाकर किसी तरह से काम चलाया जा रहा है।ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से जब भी बनवाए जाने के लिए शिकायत करते है तो केवल बनवाने का आश्वान दिया जाता है लेकिन आज तक बना नही ।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी अक्सर पंचायत भवन पर मिलते नही है कभी कभार मिल गए तो शिकायत को गम्भीरता से लेते नही कहते है कि इस कार्य के लिए बजट नही है जिससे खराब हैण्डपम्प नही बन पा रहा है।सरकार की ओर से जहाँ ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है वही जिम्मेदार कर्मी अपने कार्य के लापरवाही से सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है।कई टोलो में खराब हैण्डपम्प का मरम्मत नही कराए जाने की वजह से ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत हो रही है।परेशान हो रहे ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर गहरा आक्रोश ब्याप्त है कभी भी ग्रामीणों का गुस्सा इसके प्रति फुट सकता है।