उत्तर प्रदेश
किशोरी ने युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप,मुकदमा दर्ज
किशोरी ने युवक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप,मुकदमा दर्ज
सोनभद्र::सदर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। मामले में सोमवार की रात में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।सदर कोतवाली क्षेत्र की किशोरी 25 अगस्त को बड़ी बहन के घर से लौट रही थी। राबर्ट्सगंज से वह ऑटो से घर के लिए चली, तो उसी ऑटो में उसके गांव का एक युवक भी बैठा था। उसने कहा कि गांव आने पर वह ऑटो रुकवाकर उतर जाएगा, लेकिन उसने नहीं बताया और किशोरी मधुपुर चली गई।युवक ने किशोरी को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद घटना की सूचना न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पहुंचाया। सदर कोतवाल अंजनी कुमार का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।