उत्तर प्रदेश
भूत प्रेत के विवाद को लेकर मारपीट,ओझा समेत चार लोग गिरफ्तार
भूत प्रेत के विवाद को लेकर मारपीट,ओझा समेत चार लोग गिरफ्तार
घोरावल(पी डी)कोतवाली क्षेत्र के खजुरौल गांव मे सोमवार को भूत प्रेत के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को ओझाई करने वाले ओझा समेत चार लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि गांव में दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हुई थी।खजुरौल निवासी बंधु 55 और उसके बेटे महेश 25 को गांव के ही रविंद्र, रघु व भागीरथी ने लाठी डंडे से मारा पीटा था।इस सम्बंध में रविंद्र, रघु व भागीरथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने खजुरौल के रहने वाले भागीरथी रघु रविंद्र तथा महुअरिया निवासी ओझा कयर को गिरफ्तार कर सभी का चालान कर दिया।