उत्तर प्रदेश
वज्रपात की चपेट में आने से दो लोग झुलसे
वज्रपात की चपेट में आने से दो लोग झुलसे
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: मंगलवार की देर शाम क्षेत्र में मौसम बिगड़ जाने के कारण मामूली बरसात तथा आकाशीय बिजली गिरी। उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर एक एक लोग झुलस गए। रागिनी (14) निवासी पेढ़ गांव तथा भैंसवार गांव निवासी पग्गल (75) पुत्र धनी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए और अचेत हो गए। बताया गया कि जिस समय घटना घटित हुई रागिनी घर में थी। और उसी समय पग्गल खेत मे जानवर चरा रहा था। उनके स्वजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर तहसीलदार विकास पांडेय अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों से मिले।