सड़क निर्माण कार्य को लेकर उच्चाधिकारियों से की शिकायत
कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा भाजपा नेत्री के घर पर दी जा रही धमकी
सड़क निर्माण कार्य को लेकर उच्चाधिकारियों से की शिकायत
अपनी शिकायत वापस लेलो अन्यथा इसका अंजाम बहुत बुरा होगा – अज्ञात
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 21 के पूरब मोहल्ले में पांच सौ मीटर की पक्की सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें भाजपा नेत्री रुबी गुप्ता का आरोप है कि सड़क व नाली निर्माण में मानक के
विपरीत घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है जिस बात की शिकायत रुबी गुप्ता ने कई बार उच्चाधिकारियों को कर चुकी हैं दो दिन पूर्व ठेकेदार संजय पाठक से रुबी गुप्ता की बात हुई थी परंतु उस वक्त उन्होंने बोला ठीक है कोई बात नहीं यदि काम में कोई कमी होगी तो सुधार किया जाएगा रात में जब
उनका फोन आया तो उन्होंने भी मामले को वापस लेने की बात कही परंतु रुबी के न मानने पर दूसरे दिन संजय पाठक के साथ रहने वाले दो युवक उनके दरवाजे पर
आए और उल्टी सीधी बातें करते हुए धमकियां देने लगे जिन्हें वह पहचान न सकी और कहने लगे कि मेरा काम तुमने क्यों रोका अपनी शिकायत वापस लेलो वर्ना अंजाम बहुत बुरा होगा। उक्त घटना को देखते हुए डरी सहमी सी रुबी गुप्ता ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।