उत्तर प्रदेश
Breaking: बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, पत्रकार की मौत

Breaking: बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, पत्रकार की मौत
शाहगंज-सोनभद्र- बीती रात थाना क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत बनौरा गांव के पास सड़क किनारे पुलिया मे बाईक सवार की टक्कर होने से मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि शाहगंज की तरफ वापस रॉबर्ट्सगंज आ रहे थे कोन के पत्रकार सुर्यमणी कन्नौजिया पुत्र सखी चन्द्र कन्नौजिया निवासी
पिपरखाड थाना कोन उम्र 30 वर्ष की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई मौत की सूचना घरवालों को दे दी गई है मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में मातम छा गया