उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::दो मोटरसाइकिल की भिंडत में एक की मौत,3घायल
ब्रेकिंग::दो मोटरसाइकिल की भिंडत में एक की मौत,3घायल
सोनभद्र:थाना क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत शाहगंज घोरावल मार्ग पर पिपरी नंबर 2 गांव के पास दो मोटरसाइकिल की भिंडत हो
गई जिसमें एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एस्एस्आई साहिद यादव ने बताया कि मोराही गांव निवासी जितेंद्र चौरसिया पुत्र हीरालाल उम्र लगभग 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते चलें कि रॉबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर बीते चौबीस घंटे के अंदर दो बाईक सवार काल के गाल मे समा गए।
इस दौरान चौकी व थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही और तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।