उत्तर प्रदेश
युटेक ने राज्य पुरस्कार के चयनित शिक्षक का किया सम्मान
युटेक ने राज्य पुरस्कार के चयनित शिक्षक का किया सम्मान
सोनभद्र::यूटेक पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार 2019 के लिए चयनित पूर्व मा0 विद्यालय करमसार के अध्यापक श्री मनीष पटेल जी को शिष्टाचार भेट के दौरान बधाई दिया गया व अंगवस्त्र,डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण का चित्र व बुके देकर उनका सम्मान भी किया गया !बताते चले कि श्री मनीष पटेल जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी है और उनके चयन से सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है
इस दौरान जिला संयोजक शिवशंकर ,अभिषेक मिश्रा, इंदुप्रकाश सिंह(वि0 बीटीसी महामन्त्री)आनंद गिरी ,भारतेंदु यादव,रुद्र मिश्रा ,पवन सिंह जी , सरोज शर्मा व संजय मौर्या जी उपस्थित रहे !