सपा कार्यालय पर हुआ शोक सभा का आयोजन
सपा कार्यालय पर हुआ शोक सभा का आयोजन
एमएलसी एस आर एस यादव जी का जाना सपा अपना एक योद्धा खो दिया:विजय यादव
सोनभद्र::समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएलसी और हमारे अभिभावक तुल्य माननीय श्री एस आर एस यादव का जाना समाजवादी पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति हुई है l भावभीनी श्रद्धांजलि सभा जिला पार्टी कार्यालय पर की गई l श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक समर्पित समाजवादी नेता खो दिया है l श्री एस आर एस यादव जी हमेशा समाजवादी पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाने का काम किया है l उनके जाने से हम समाजवादी पार्टी के लोग ने एक योद्धा को दिया है, जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी l शोक सभा के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उनके परिवार वालों को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें l शोक सभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सदर अविनाश कुशवाहा जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव संजय यादव अनिल प्रधान सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल रमेश सिंह यादव ओम प्रकाश त्रिपाठी हिदायतुल्ला खान मनु पांडे वेद मणि शुक्ला बबून्दर यादव प्रमोद यादव विनीत सरोज परमेश्वर यादव हरिशंकर विश्वकर्मा नीतीश पांडे सुरेश कुशवाहा सचिन पटेल लाल व्रत यादव लल्लू भारती शुभम पांडे पीयूष यादव राजेश यादव चंद्रबली सिंह पटेल अजीत सनी पटेल कुशल सिंह इलियास रमाशंकर कन्हैया लाल विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों लोग ने शोक सभा में भाग लिया l